EPFO News - कैसे बदले ईपीएफओ में मोबाइल नंबर, आप बहुत आसान तरीका से ऑनलाइन अपना मोबाइल नम्बर बदल सकते है। अगर आपका आधार और EPF का मोबाइल नम्बर अलग अलग है तो आज ही बदल दे नही तो आपको कोई भी ऑनलाइन क्लेम नही हो पाएगा।
EPFO News Update - आप को यह जानकारी दे दे की अगर आपका आधार और यूएएन का मोबाइल नम्बर अलग है तो आज ही बदल दे ताकि आप सभी ऑनलाइन क्लेम कर सकते है। अगर आप को यह प्रोसेस करने में परेशानी हो रही है तो आज आप बिना किसी परेशानी के अपना मोबाइल नम्बर बदल सकते है। स्टेप बाई स्टेप यहां से आज आप समझ के खुद कर सकते हैं।
सबसे पहले अपना UAN नम्बर और पासवर्ड अपने पास लिख के रख ले।
स्टेप 1.
आप सबसे पहला स्टेप में www.epfindia.gov.in पे क्लिक करें या गुगल सर्च में ईपीएफ सर्च करे। यह वेबसाइट आपको पहले स्थान पर मिलेगा उसपर क्लिक कर दे।
स्टेप 2.-
ईपीएफओ के वेबसाइट खुलने पर आप दाहिने तरफ आठ बॉक्स में ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट पे क्लिक करें।
स्टेप 3.-
उसके बाद आप अपना UAN नम्बर और पासवर्ड डाले और कैप्चा डाल कर लॉगिन करे।
स्टेप 4.-
अब आप व्यू टैब पे क्लिक करें और प्रोफाइल में जाए । आप देखेंगे कि नाम के नीचे मोबाइल नंबर दिया गया है जिसको आपको बदलना है। अब आप मोबाइल नंबर के पास दिए गए पेन के चिन्ह पे क्लिक करें।
स्टेप 5.-
मोबाइल नम्बर के ऑप्शन में टिक कीजिए वेरिफाई और चेंज मोबाइल नंबर उसके बाद मोबाइल नम्बर डाले पुनः वेरिफाई करे और सबमिट करें। उसके बाद गेट मोबाइल OTP पे क्लिक करें और OTP डाले और वैलिडेट मोबाइल नंबर करे।
स्टेप 6.-
उसके बाद आधार के द्वारा OTP का ऑप्शन आएगा उसे गेट OTP करे और OTP डाल के सबमिट करे।
अब आपका मोबाइल नम्बर बदल दिया गया है। इस प्रक्रिया के बाद आपको SMS के द्वारा सूचित किया जाएगा की आपका पहले वाला मोबाइल नंबर बदल के नया मोबाइल नम्बर कर दिया गया है। अगर यह प्रक्रिया आप नही किए है तो अपना पासवर्ड जल्द बदले।
धन्यवाद।

.png)
j.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
.png)
0 टिप्पणियाँ