EPF Interest Calculation: इस बार दीवाली में कर्मचारियों को ज्यादा रौशनी मिलेगी। दीवाली तक EPFO  (epf interest in diwali) कर्मचारियों के खाते में ब्याज की रकम ट्रांसफर करने वाला है, आइए जानते हैं कितनी रकम आपको मिलेगी और आप कैसे इसे चेक कर सकते है।

EPFO Interest in Diwali : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6.5 करोड़ से ज्‍यादा अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी है। इस बार कर्मचारियों को दीवाली में ज्यादा खुशियां मिलने वाला है। केन्द्र सरकार PF खाताधारक के खाते में फाइनेंशियल ईयर 2021-2022 का ब्याज की रकम ट्रांसफर करने वाली है। इस बार ईपीएफओ का ब्याज दर 8.1 फीसदी की दर से खातो में आएगा। आपको बता दे की इसपर पहले ही EPFO के केन्द्रीय बोर्ड ने सहमति जताया था जिसको वित्त मंत्रालय अपना मुहर लगा दिया है जबकि यह ईपीएफओ के सबसे कम ब्याज वाला वर्ष है जिसमे PF इंटरेस्ट 8.1 मिलने वाला है जबकि इससे पहले 8.5 फीसदी 2020-2021 में था।

आपको यह जानकारी भी देना जरूरी है की ईपीएफओ ब्याज का पैसा कितने अमाउंट पर मिलता है। किसी कर्मचारी के बेसिक सैलरी पर 12 फीसदी पीएफ कटा जाता है और उतना ही पैसा कंपनी द्वारा भी जमा किया जाता है जबकि EPFO pure 12+12=24 प्रतिशत पर ब्याज नही देता है। आज आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी की ब्याज का पैसा किस प्रकार से तय किया जाता है।


 ऐसे करेते हैं EPFO पर ब्‍याज का कैलकुलेशन

आपका PF हर महीने जमा होता है, जबकि ब्‍याज सालाना आधार पर क्रेडिट किया जाता है. लेकिन आपको बता दें कि ब्‍याज का का कैलकुलेशन हर महीने के आधार पर किया जाता है. ईपीएफओ के नियमों के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर की लास्‍ट डेट को अगर कोई विड्रॉल हुआ है तो उसे घटाकर 12 महीने का ब्याज निकाला जाता है. संगठन हमेशा खाते का ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस लेता है और उसके मुताबिक मासिक रनिंग बैलेंस को जोड़ा जाता है और ब्याज का रेट/1200 से गुणा कर दिया जाता है.आपको जानकारी यह भी होनी चाहिए की जिस कर्मचारी का बेसिक सैलरी 15000 से कम होता है उसके कंपनी के पीएफ पैसे पे 8.33 प्रतिसत और जिस कर्मचारी की मासिक सैलरी 15000 से ऊपर रखता है वहा कर्मचारी के पैसे से 1250 EPS'95 में जमा किया जाता है जबकि EPS'9 में जमा किए गए पैसे पर ईपीएफओ ब्याज नहीं देता है। आपके और कंपनी के पैसे से EPS'9 के पैसा घटा के जो पैसा बचता है उसी पर ईपीएफओ ब्याज देता है।


जानिए कैसे चेक करें अपने पीएफ खाते का बैलेंस


Step 1: सबसे पहले आपको epfindia.gov.in पर विजिट करना होगा. 

Step 2: आपको यहां पर जाकर 'Click Here to Know your EPF Balance' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

Step 3: इसके बाद आपको epfoservices.in/epfo/ के पेज पर रिडायरेक्ट लिंक के द्वारा भेज दिया जाएगा. इसके बाद आपको 'Member Balance Information' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

Step 4: इसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा और अपने राज्य की  EPFO ऑफिस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा. 

Step 5: इसके बाद आपको अपना 'PF Account Number', नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. 

Step 6: इसके बाद आपको 'Submit' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

Step 7: यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपके पीएफ खाते का बैलेंस आपकी वेबसाइट पर दिखने लगेगा. 

मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं बैलेंस

अगर आपका UAN नंबर एक्टिवेटिड है, तो आप UAN नंबर से लॉग इन करके भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।  इसके अलावा आप ईपीएफओ की एसएमएस सर्विस के तहत अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN लिखकर भेजकर भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-229014016 मिस्ड कॉल करके भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। 



जयादा जानकारी के लिए हमारा यूट्यूब चैनल देखे। 

https://www.youtube.com/c/AIOSupport

यह भी देखे:-













Tag- eps benefits, eps benefits for employees, eps benefits after death, eps death benefits, eps pension benefits, eps 95 benefits